Published by – Bk Ganapati
Category - Religion, Ethics , Spirituality & New Age & Subcategory - BK Murali
Summary - Satya Shree Trimurti Shiv Bhagawanubach Shrimad Bhagawat Geeta. Month - FEBRUARY 2018 ( Daily Murali - Brahmakumaris - Magic Flute )
Who can see this article:- All
Your last visit to this page was @ 2018-04-04 20:10:37
Create/ Participate in Quiz Test
See results
Show/ Hide Table of Content of This Article
See All pages in a SinglePage View
A
Article Rating
Participate in Rating,
See Result
Achieved( Rate%:- NAN%, Grade:- -- )
B Quiz( Create, Edit, Delete )
Participate in Quiz,
See Result
Created/ Edited Time:- 21-06-2018 01:12:08
C Survey( Create, Edit, Delete) Participate in Survey, See Result Created Time:-
D
Page No Photo Page Name Count of Characters Date of Last Creation/Edit
1 Image Murali 01-Feb-2018 114386 2018-06-21 01:12:08
2 Image Murali 02-Feb-2018 31123 2018-06-21 01:12:08
3 Image Murali 03-Feb-2018 111472 2018-06-21 01:12:08
4 Image Murali 04-Feb-2018 33700 2018-06-21 01:12:08
5 Image Murali 05-Feb-2018 30008 2018-06-21 01:12:08
6 Image Murali 06-Feb-2018 32418 2018-06-21 01:12:08
7 Image Murali 07-Feb-2018 32364 2018-06-21 01:12:08
8 Image Murali 08-Feb-2018 30982 2018-06-21 01:12:08
9 Image Murali 09-Feb-2018 122505 2018-06-21 01:12:08
10 Image Murali 10-Feb-2018 33062 2018-06-21 01:12:08
11 Image Murali 11-Feb-2018 34161 2018-06-21 01:12:08
12 Image Murali 12-Feb-2018 32689 2018-06-21 01:12:08
13 Image Murali 13-Feb-2018 30715 2018-06-21 01:12:08
14 Image Murali 14-Feb-2018 31329 2018-06-21 01:12:08
15 Image Murali 15-Feb-2018 31736 2018-06-21 01:12:08
16 Image Murali 16-Feb-2018 31894 2018-06-21 01:12:08
17 Image Murali 17-Feb-2018 32201 2018-06-21 01:12:08
18 Image Murali 18-Feb-2018 49481 2018-06-21 01:12:08
19 Image Murali 19-Feb-2018 33425 2018-06-21 01:12:08
20 Image Murali 20-Feb-2018 29384 2018-06-21 01:12:08
21 Image Murali 21-Feb-2018 30139 2018-06-21 01:12:08
22 Image Murali 22-Feb-2018 31147 2018-06-21 01:12:08
23 Image Murali 23-Feb-2018 46745 2018-06-21 01:12:08
24 Image Murali 24-Feb-2018 42228 2018-06-21 01:12:08
25 Image Murali 25-Feb-2018 146775 2018-06-21 01:12:09
26 Image Murali 26-Feb-2018 40631 2018-06-21 01:12:09
27 Image Murali 27-Feb-2018 46463 2018-06-21 01:12:09
28 Image Murali 28-Feb-2018 42234 2018-06-21 01:12:09
Article Image
Details ( Page:- Murali 24-Feb-2018 )
HINGLISH SUMMARY - 24.02.18      Pratah Murli Om Shanti Babdada Madhuban
Mithe bacche -Tum Brahman he Godly student ho,tumhe Baap ne rachta aur rachna ka gyan dekar Master jani-jananhar banaya hai,abhi tum sab kuch jaan jate ho.
Q-Dusro ko samjhane ki falak kin baccho me rahegi?
A-Jinke paas gyan ki poonji hai.Jo swayang har baat ko samajhkar dharan karte hain wohi dusro ko falak se samjha sakte hain.Tumhe falak se sabko Baap ka parichay de unse varsha lene ki bidhi batani hai.
Dharana ke liye mukhya saar:-
1) Gyan ko kanth kar Master Gyan Sagar athawa Gyan Ganga ban patito ko pawan banane ki seva karni hai.
2)Har ek ko bahut yukti se samjhana hai,kisi se bhi discuss nahi karni hai.Sabko Baap ka parichay dena hai.
Vardan:-Naye te naye,oonche te oonche sankalp dwara nayi duniya ki jhalak dikhane wale Shrest Aatma bhava.
Slogan:-Mayajeet banna hai to ek Baap ko he apna companion banao aur usi ki company me raho.
 
English Murali -24-02-2018-

Sweet children, you Brahmins are Godly students. The Father has given you knowledge of the Creator and creation and made you master janijananhar (one who knows everything). You now know everything.
 
Question:Which children have the intoxication of explaining to others?
Answer:
Those who have the treasures of knowledge. Those who understand everything they hear and imbibe it are able to explain to others with intoxication. You have to give everyone the Father's introduction with intoxication and show them how to claim their inheritance from Him.
 
Song:I have come having awakened my fortune.  Om Shanti
 
There is no need in fact to sing this song, but that sound has to be made in order to entertain you. Souls do not actually need to make any sound. Souls want to go to the land beyond sound. Having heard so many musical instruments and so much clapping etc., souls are tired and this is why they now remember the Father: O God, take me back! You children know that the Father is explaining to us. In a home, both the father and the grandfather say: Children, children. The grandfather wouldn’t say: Grandchildren, come here! Both would say: Children, come here! Here, both Bap and Dada, the corporeal one and the Incorporeal are together. In fact, they are the Bap and Dada of the whole human world. Therefore, the Supreme Father, the Supreme Soul, surely has to come here to create the world. This name of yours, Brahma Kumars and Kumaris that has been kept is very good. In Abu, there are temples to Adhar Devi and the Kumari Kanya. There couldn't have been just one kumari; there must have been many. The temple to each is separate. Only you know who is called Adhar Devi and who is called Kumari Kanya. They are the Shiv Shaktis. A very big temple to them has been built. There are many alcoves and so that shows that there must have been many kumaris and adhar kumaris. The images they created are memorials of those who existed in the past, just as there are images of the deities who definitely existed in the past; they were the masters of the world. They are not that now. Only the Creator of the world made Bharat into the master of the world. How? It is now becoming that in a practical way. It is now the iron age. In the golden age, there is the one original, eternal, deity religion. In the iron age, there are innumerable religions and innumerable kingdoms of subjects. When you children hear this, you understand that Baba is explaining accurately. However, due to one reason or another, you are unable to imbibe it and this is why you are unable to inspire others to imbibe it. There is one obstacle or another. Although the Father explains very clearly, we are dull students. There are innumerable human beings and innumerable religions. Five thousand years ago, Bharat was heaven. There were very few human beings. There were just the sun and moon dynasty souls who had come from the supreme abode to play their part s. Souls of all the other religions were in the land of nirvana. Now there are innumerable religions and the deity religion has disappeared. So, surely, the golden age is to be created. The Supreme Father, the Supreme Soul, alone has to come and create heaven. God definitely has to come here to give the fruit of devotion to the devotees who remember Him. He will take all the rest back to the land of liberation. No one else can take you back home. If even one guru knew the path to liberation or salvation, hundreds of thousands of followers would follow him. People go on those pilgrimages and then come back, but why would they come back from the land of liberation? If someone were to find the path, he would take everyone else with him. The one Father has now come and so all of you find the way. He liberates everyone from the world of sorrow and this is why He is called the Liberator. That incorporeal One needs to have a body here. Prajapita is also needed in order for the new world to be created. The creation has to be created here. Therefore, Brahma, a human being of this world, is also needed; he would not come down here from the subtle region. People say that it is now the night of Brahma and so it is also the night of the mouth-born creation of Brahma. The Father has now come at the end to make it into the day. When the night of Brahma comes to an end, the night of the Brahma Kumars and Kumaris also comes to an end. It is right to say Prajapita Brahma. In fact, the Father of all human souls is God. Everyone calls Him God, the Father, the Supreme Father, the Supreme Soul. When sensible people speak of God, the Father , they are not remembering a human being. Some say that He is the form of eternal light, that He is the brahm element. Brahma, Vishnu and Shankar cannot be called the brahm element. So, first of all, introduce yourselves as Brahma Kumars and Kumaris. The Supreme Father, the Supreme Soul, creates Brahma and then creates Brahmins through the mouth of Brahma. He is the Father of People and so he would surely have many children. The genealogical tree continues to grow in this way. The Brahmin clan changes and you become golden-aged deities because the Father sits here and teaches Brahmins Raja Yoga. The Father says: By coming to know Me and My creation through Me you will come to know everything. There is then nothing left to know. You pass such a big examination, that is, you become master janijananhar. Only Brahmins are Godly students. Deities, merchants and shudras cannot be Godly students. God only speaks to Brahmins. If it were God Krishna speaking, to whom would he speak? Brahmins are definitely needed. So Brahmins are created through Prajapita Brahma. It is Brahma who creates the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. It is never said: The sacrificial fire of the knowledge of Krishna. So, first of all, explain that it is the Supreme Father, the Supreme Soul, the Ocean of Knowledge, Himself, who is teaching us. He is our Father, Teacher and Satguru. So, there is no need to ask any unnecessary questions about this. There are so many BKs. There aren't just one or two. First of all, teach them about Alpha. People cannot know anything without knowing Alpha. You should explain to them that the Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva, is creating Brahmins through the mouth of Brahma. Brahma alone is not the creator. These points have to be imbibed. Baba has knowledge and so He delivers it to you. You are the Ganges of knowledge. There is just the one Ocean. This Brahma also speaks this knowledge and so he is also a Ganges of knowledge. Those who speak knowledge are the Ganges of knowledge: both males and females are included in that. Only the one Father is the Ocean of Knowledge. Here, just look how the ocean of water has been divided into parts! In the golden age, when there was just the one sun-dynasty kingdom, the ocean wasn't divided into parts. You could have travelled anywhere. No one would have said: Do not cross our boundary! Don't take our water! Here, they even stop one another from taking water. It has been divided into so many parts. We are now establishing the one land of truth, heaven. The Father churns the ocean of knowledge and this is how He explains to us. Brahma too says: All living beings are my children. Adi Dev, Adam, is the father of all. It isn't that there weren’t any human beings and that Adam then created human beings. No, the incorporeal Father first definitely has to enter Adam because only then can He create the mouth-born creation. It isn't that he emerged from someone's mouth or nose, or that he was created out of the wind. All of those are stories of devotion. People continue to worship fish and alligators. So, first and foremost, who is the Father of all souls? He must surely have created heaven. It is now hell. We are now studying Raja Yoga for heaven from the Supreme Father, the Supreme Soul. Brahma is also studying with Him. The Supreme Father, the Supreme Soul, is the Father of all souls and Brahma is the father of all living beings. We are his mouth-born creation, Brahma Kumars and Kumaris. Only the Father, the Ocean of Knowledge, gives us knowledge. We are following shrimat and that is well known. The directions of Brahma are well known. It is never said that even if Vishnu were to come down no one would accept his directions. This is said of Brahma. It is Shiva who gives him knowledge. You too follow shrimat and become elevated. The Father explains: I come and establish the deity religion. Tell those of the Arya Samaji, who cause so many complications: You don't believe in the deities. You defame them. We belong to the deity religion. Your religion is separate from the deity religion. Each one has the freedom to do whatever he wants within his own religion. The religion of Muslims is separate. They debate a great deal: Why are you doing this? In fact, our religion is the original eternal deity religion. This is what is being spread everywhere. Why do you interfere? You should explain to them tactfully. There is no need to discuss this with them. They would not understand anything through that. Give the Father's introduction to anyone who comes. We are claiming our inheritance from the Father. If you want to claim it, then come. The Father is establishing the land of immortality and this is why you definitely have to become pure. The Father says: You definitely do have to conquer Ravan. We, the Shakti Army, are gaining victory. Come and we will explain to you how our Master is teaching us how to gain victory. If you want to gain victory, you can also become a member of the Shakti Army. However, don't talk about useless things. Only those who have the treasure of knowledge will be able to say this with intoxication. Achcha.
 
To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.
 
Essence for Dharna:
1) Speak knowledge and become master oceans and Ganges of knowledge and serve to make impure ones pure.
2) Explain to everyone very tactfully. Don't discuss these things with anyone. Give everyone the Father's introduction.
 
Blessing:May you be an elevated soul who shows the sparkle of the new world through your newest and highest of all thoughts.
Everyone speaks of the new day and the new night, but every second and every thought of you elevated souls is the newest of all, the highest of all and the best of all. Therefore, the sound of the sparkle of the new world appearing will spread everywhere and they will become engaged in preparing for the new world. Just as at the beginning of establishment, there was the special divine activity of dreams and visions, similarly, that same divine activity will become instrumental in bringing about revelation.
Slogan:In order to become a conqueror of Maya, make the one Father your Companion and stay in His company alone.
 
 
HINDI DETAIL MURALI

24/02/18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन

''मीठे बच्चे - तुम ब्राह्मण ही गॉडली स्टूडेन्ट हो, तुम्हें बाप ने रचता और रचना का ज्ञान देकर मास्टर जानी-जाननहार बनाया है, अभी तुम सब कुछ जान जाते हो''
 
प्रश्न:दूसरों को समझाने की फलक किन बच्चों में रहेगी?
उत्तर:
 
जिनके पास ज्ञान की पूँजी है। जो स्वयं हर बात को समझकर धारण करते हैं वही दूसरों को फ़लक से समझा सकते हैं। तुम्हें फ़लक से सबको बाप का परिचय दे उनसे वर्सा लेने की विधि बतानी है।
 
गीत:-तकदीर जगाकर आई हूँ...  ओम् शान्ति।
 
वास्तव में यह गीत गाने की जरूरत नहीं है। परन्तु बहलाने के लिए यह आवाज करना पड़ता है। वास्तव में आत्मा को आवाज करने की दरकार नहीं। आत्मा तो आवाज से परे निर्वाणधाम जाने चाहती है। बहुत बाजे गाजे तालियां आदि सुनकर आत्मा थकी हुई है इसलिए अब बाप को याद करती है - हे भगवान मुझे ले जाओ। बच्चे जानते हैं यह बाप हमको समझा रहे हैं। जैसे घर में बाप और दादा दोनों बच्चे-बच्चे कहते हैं। दादा ऐसे नहीं कहेंगे कि पोत्रे इधर आओ। दोनों ही कहेंगे बच्चे इधर आओ। यहाँ तो बाप और दादा, साकार और निराकार दोनों इकट्ठे हैं। वास्तव में सभी मनुष्य-मात्र का यह बाप और दादा है। तो जरूर परमपिता परमात्मा को सृष्टि रचने आना पड़े। तुम्हारा नाम बहुत अच्छा रखा हुआ है - ब्रह्माकुमार कुमारियां। आबू में भी अधर देवी और कुंवारी कन्या के मन्दिर हैं। तो एक कन्या तो नहीं होगी ना, जरूर बहुत होंगे। दोनों का अलग-अलग मन्दिर है। अधरकुमारी किसको कहा जाता है, कुंवारी कन्या किसको कहा जाता है - यह तो तुम ही जानते हो। यह है शिव शक्तियां। अन्दर बहुत बड़ा मन्दिर बना हुआ है। बहुत कोठरियां हैं तो मन्दिर भी साक्षी देता है कि कुमारियां और अधरकुमारियां बहुत हैं। चित्र जो बनाते हैं वह भी यादगार है, जो होकर गये हैं। जैसे देवी देवताओं के चित्र हैं, जरूर होकर गये हैं। वे विश्व के मालिक थे। अब नहीं हैं। विश्व के रचता ने ही भारत को विश्व का मालिक बनाया। कैसे? सो अब प्रैक्टिकल बन रहे हैं। अभी कलियुग है। सतयुग है एक आदि सनातन देवी देवता धर्म। कलियुग में अनेक धर्म और अनेक प्रजा का राज्य है। तुम बच्चे जब सुनते हो तो समझते हो बाबा यथार्थ रीति ठीक समझाते हैं। परन्तु कोई कारणवश हमको धारणा नहीं होती है इसलिए औरों को भी धारणा नहीं करा सकते हैं। कोई न कोई विघ्न है। हम डल स्टूडेन्ट हैं। बाकी बाप तो बहुत अच्छी रीति समझाते हैं। अनेक मनुष्य, अनेक धर्म हैं। 5000 वर्ष पहले भारत स्वर्ग था। बहुत थोड़े मनुष्य थे। सिर्फ सूर्यवंशी और चन्द्रवंशी वह आत्मायें परमधाम से आई थी, अपना पार्ट बजाने। बाकी सभी धर्मों की आत्मायें निर्वाणधाम में थी। अभी अनेक धर्म हैं बाकी देवी-देवता धर्म प्राय:लोप है, तो जरूर फिर सतयुग बनेगा। परमपिता परमात्मा को ही आकर स्वर्ग रचना पड़े। भक्त जो भगवान को याद करते हैं तो उन्हों को भक्ति का फल देने के लिए भी यहाँ आना पड़ेगा। बाकी सबको वापिस मुक्तिधाम ले जाना होता है। और तो कोई वापिस ले जा नहीं सकता। अगर एक भी गुरू गति सद्गति का रास्ता जानता होता तो फिर उनके पिछाड़ी लाखों शिष्य भी जाते। उन यात्राओं में तो जाकर फिर लौट आते हैं। परन्तु मुक्तिधाम से फिर वापिस आये ही क्यों? एक को रास्ता मिले तो सबको ले जाएं। अब एक बाप आया है तो तुम सबको रास्ता मिलता है ना। सभी को दु:ख की दुनिया से छुड़ाते हैं, इसलिए उनको लिब्रेटर कहते हैं। उस निराकार को आने लिए शरीर चाहिए। तो नई दुनिया को रचने लिए प्रजापिता भी चाहिए। रचना यहाँ रचनी है। तो ब्रह्मा भी यहाँ का मनुष्य चाहिए। सूक्ष्मवतन से उतर नीचे तो नहीं आयेगा। कहते भी हैं अभी ब्रह्मा की रात है, तो ब्रह्मा मुख वंशावली की भी रात है। अब अन्त में बाप आये हैं दिन करने। ब्रह्मा की रात पूरी होती है तो बी.के. की रात भी पूरी होती है। प्रजापिता ब्रह्मा तो ठीक है। वास्तव में सभी मनुष्य आत्माओं का बाप परमात्मा को कहा जाता है। सभी उनको गॉड फादर परमपिता परमात्मा कहते हैं। सेन्सीबुल मनुष्य जब गॉड फादर कहते हैं तो कोई मनुष्य को याद नहीं करते। कोई तो कहते हैं वह ज्योति स्वरूप है, ब्रह्म है। ब्रह्मा विष्णु शंकर को तो ब्रह्म नहीं कहेंगे। तो पहले-पहले परिचय देना है अपना कि हम बी.के. हैं। ब्रह्मा को भी परमपिता परमात्मा रचते हैं फिर ब्रह्मा मुख से ब्राह्मणों को रचा। प्रजापिता है तो जरूर बहुत सन्तान होंगी। इस रीति सिजरा बढ़ता जाता है। ब्राह्मणों का वर्ण बदल सतयुगी देवता बनते हैं क्योंकि बाप बैठ ब्राह्मणों को राजयोग सिखलाते हैं। बाप कहते हैं तुम मेरे द्वारा मुझे और मेरी रचना को जानने से सब कुछ जान जाते हो। बाकी कुछ जानने के लिए नहीं रहता। इतना बड़ा इम्तहान पास कर लेते हो अर्थात् मास्टर जानी जाननहार बन गये। गॉडली स्टूडेन्ट सिर्फ ब्राह्मण ही होते हैं। देवतायें, वैश्य वा शूद्र कोई भी गॉडली स्टूडेन्ट नहीं होते हैं। भगवानुवाच होता ही ब्राह्मणों प्रति है। अगर कृष्ण भगवानुवाच हो तो भी किन्हों प्रति? जरूर ब्राह्मण चाहिए। तो प्रजापिता द्वारा ब्राह्मण रचते हैं। रूद्र ज्ञान यज्ञ भी ब्रह्मा ही रचते हैं। कृष्ण ज्ञान यज्ञ तो कभी नहीं कहते। तो पहले-पहले समझाना है कि हमको पढ़ाने वाला स्वयं परमपिता परमात्मा है जो ही ज्ञान सागर है। वही हमारा बाप टीचर सतगुरू है, फिर इसमें कोई उल्टा सुल्टा प्रश्न उठाने की दरकार ही नहीं। इतने ढेर बी.के. हैं कोई एक दो नहीं हैं। पहले-पहले पढ़ाना ही अल्फ है। अल्फ बिगर मनुष्य कुछ भी जान नहीं सकते। उन्हों को समझाना चाहिए कि परमपिता परमात्मा शिव ब्रह्मा मुख द्वारा ब्राह्मण रच रहे हैं। अकेला ब्रह्मा तो रचता नहीं है। यह प्वाइंट्स धारण करने की हैं। बाबा के पास ज्ञान है तो तुमको डिलेवरी करते हैं। तुम हो ज्ञान गंगायें। सागर तो एक ही है। यह ब्रह्मा भी ज्ञान कण्ठ करते हैं, तो यह भी ज्ञान गंगा हुई। ज्ञान कण्ठ करने वाले को ज्ञान गंगा कहा जाता है। उसमें मेल फीमेल दोनों आ जाते हैं। ज्ञान सागर तो एक ही बाप है। यहाँ देखो पानी के सागर को तो टुकड़ा-टुकड़ा कर दिया है। सतयुग में जब एक ही सूर्यवंशी राजाई थी तो सागर के टुकड़े नहीं थे। कहाँ भी जाकर सैर कर आते थे। वहाँ कोई कह न सके कि मेरी हद में न आओ अथवा पानी न लो। यहाँ तो एक दो का पानी ही बन्द कर देते हैं। कितने टुकड़े हो गये हैं। अब हम एक ही सचखण्ड स्वर्ग की स्थापना कर रहे हैं। बाप का भी विचार सागर मंथन होता है तब तो समझाते हैं। ब्रह्मा भी कहेंगे सभी जीव आत्मायें हमारे बच्चे हैं। आदि देव अथवा आदम सभी का बाप है। ऐसे नहीं उस समय कोई मनुष्य नहीं थे फिर आदम ने आदमी पैदा किये। नहीं, निराकार बाप को पहले जरूर आदम में आना पड़े तब तो मुख वंशावली रचे। बाकी ऐसे नहीं कोई मुख से निकल आये वा नासिका या पवन से पैदा हुए। यह सब हैं भक्ति की बातें। मनुष्य तो कच्छ-मच्छ को भी पूजते रहते हैं। तो पहली-पहली बात है कि आत्माओं का बाप कौन है? वह जरूर स्वर्ग रचता होगा। अब तो नर्क है। अभी हम स्वर्ग के लिए राजयोग सीख रहे हैं, परमपिता परमात्मा द्वारा। ब्रह्मा भी उन द्वारा पढ़ रहे हैं। परमपिता परमात्मा सभी आत्माओं का बाप है। ब्रह्मा जीव आत्माओं का बाप है। हम उनकी मुख वंशावली ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियां हैं। हमको ज्ञान फिर भी ज्ञान सागर बाप ही देते हैं। हम श्रीमत पर चलते हैं, वह तो नामीग्रामी है। ब्रह्मा की मत मशहूर है। ऐसे कभी नहीं कहा जाता कि विष्णु भी उतर आये तो भी तुम नहीं मानेंगे। यह ब्रह्मा के लिए ही कहा जाता है। उनको ज्ञान देता है शिव। तुम भी श्रीमत पर चल श्रेष्ठ बनते हो। बाप समझाते हैं कि मैं आकर देवता धर्म की स्थापना करता हूँ। यह जो आर्य समाजी इतनी खिटपिट करते हैं उनको बोलो तुम देवताओं को तो मानते नहीं हो, उनको खण्डन करने वाले हो। हम हैं देवी-देवता धर्म के। तुम्हारा धर्म अलग, देवी-देवता धर्म अलग है। हरेक को फ्रीडम है अपने धर्म में कुछ भी करे। मुसलमानों का धर्म अलग है। वह बहुत डिबेट करते हैं कि तुम ऐसे क्यों करते हो। वैसे हमारा धर्म आदि सनातन देवी-देवता धर्म है, उसका ही प्रचार करते हैं। तुम इन्टरफियर क्यों करते हो? उन्हों को भी युक्ति से समझाना है। उनसे डिस्कश करने की जरूरत नहीं। उससे वह समझेंगे नहीं। जो भी कोई आये तो बाप का परिचय दो। हम बाप से वर्सा ले रहे हैं। तुमको भी लेना हो तो आओ। बाप अमरलोक स्थापन कर रहा है इसलिए तुमको पावन जरूर बनना पड़े। बाप कहते हैं इस रावण पर जीत जरूर पानी है। हम शक्ति सेना जीत पा रही हैं। हमारा उस्ताद कैसे हमको जीत पाना सिखला रहे हैं, सो आओ तो हम तुमको समझायें। अगर तुमको जीत पानी है तो तुम भी शक्तिदल में शामिल हो जाओ। बाकी फालतू बातें मत करो। परन्तु यह फ़लक से कह वही सकेंगे जिनके पास ज्ञान की पूँजी होगी। अच्छा!
मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
 
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) ज्ञान को कण्ठ कर मास्टर ज्ञान सागर अथवा ज्ञान गंगा बन पतितों को पावन बनाने की सेवा करनी है।
2) हर एक को बहुत युक्ति से समझाना है, किसी से भी डिसकस नहीं करनी है। सबको बाप का परिचय देना है।
 
वरदान:नये ते नये, ऊंचे ते ऊचे संकल्प द्वारा नई दुनिया की झलक दिखाने वाले श्रेष्ठ आत्मा भव
नया दिन, नई रात तो सब कहते हैं लेकिन आप श्रेष्ठ आत्माओं का हर सेकण्ड, हर संकल्प नये ते नया, ऊंचे ते ऊंचा, अच्छे ते अच्छा रहे तो चारों ओर से नई दुनिया की झलक देखने का आवाज फैलेगा और नई दुनिया के आने की तैयारी में जुट जायेंगे। जैसे स्थापना के आदि में स्वप्न और साक्षात्कार की लीला विशेष रही, ऐसे अन्त में भी यही लीला प्रत्यक्षता करने के निमित्त बनेंगी।
स्लोगन:मायाजीत बनना है तो एक बाप को ही अपना कम्पैनियन बनाओ और उसी की कम्पन्नी में रहो।
 
-मातेश्वरी जी के अनमोल महावाक्य - 21.1.57
-1) 'यह ईश्वरीय सतसंग कॉमन सतसंग नहीं है"---अपना यह जो ईश्वरीय सतसंग है, कॉमन सतसंग नहीं है। यह है ईश्वरीय स्कूल, कॉलेज। जिस कॉलेज में अपने को रेग्युलर स्टडी करनी है, बाकी तो सिर्फ सतसंग करना, थोड़ा समय वहाँ सुना फिर तो जैसा है वैसा ही बन जाता है क्योंकि वहाँ कोई रेग्युलर पढ़ाई नहीं मिलती है, जहाँ से कोई प्रालब्ध बनें इसलिए अपना सतसंग कोई कॉमन सतसंग नहीं है। अपना तो ईश्वरीय कॉलेज है, जहाँ परमात्मा बैठ हमें पढ़ाता है और हम उस पढ़ाई को पूरी धारण कर ऊंच पद को प्राप्त करते हैं। जैसे रोज़ाना स्कूल में मास्टर पढ़ाए डिग्री देता है वैसे यहाँ भी स्वयं परमात्मा गुरू, पिता, टीचर के रूप में हमको पढ़ाए सर्वोत्तम देवी देवता पद प्राप्त कराते हैं इसलिए इस स्कूल में ज्वाइन्ट होना जरूरी है। यहाँ आने वाले को यह नॉलेज समझना जरूर है, यहाँ कौनसी शिक्षा मिलती है, इस शिक्षा को लेने से हमको क्या प्राप्ति होगी! हम तो जान चुके हैं कि हमको खुद परमात्मा आकर डिग्री पास कराते हैं और फिर एक ही जन्म में सारा कोर्स पूरा करना है। तो जो शुरू से लेकर अन्त तक इस ज्ञान के कोर्स को पूरी रीति उठाते हैं वो फुल पास होंगे, बाकी जो कोर्स के बीच में आयेंगे वो तो इतनी नॉलेज को उठायेंगे नहीं, उन्हों को क्या पता आगे का कोर्स क्या चला? इसलिए यहाँ रेग्युलर पढ़ना है, इस नॉलेज को जानने से ही आगे बढ़ेंगे इसलिए रेग्युलर स्टडी करनी है।–
2) 'परमात्मा का सच्चा बच्चा बनते कोई संशय में नहीं आना चाहिए"--भगवानुवाच बच्चों के प्रति बच्चे, जब परमात्मा खुद इस सृष्टि पर उतरा हुआ है, तो उस परमात्मा को हमें पक्का हाथ देना है लेकिन पक्का सच्चा बच्चा ही बाबा को हाथ दे सकता है। इस बाप का हाथ कभी नहीं छोड़ना अगर छोड़ेंगे तो फिर निधण का बन कहाँ जायेंगे! जब परमात्मा का हाथ पकड़ लिया तो फिर सूक्ष्म में यह संकल्प नहीं चाहिए कि मैं छोड़ दूँ वा संशय नहीं होना चाहिए। पता नहीं हम पार करेंगे वा नहीं, कोई ऐसे भी बच्चे होते हैं जो पिता को न पहचानने के कारण पिता के भी सामने पड़ते हैं और ऐसे भी कह देते हैं हमको कोई की भी परवाह नहीं है। अगर ऐसा ख्याल आया तो ऐसे न लायक बच्चे की सम्भाल पिता कैसे करेगा फिर तो मानो कि गिरा कि गिरा क्योंकि माया तो गिराने की बहुत कोशिश करती है क्योंकि परीक्षा तो अवश्य लेंगे कि कितने तक योद्धा रूसतम पहलवान है! अब यह भी जरूरी है, जितना जितना हम प्रभु के साथ रूसतम बनते जायेंगे उतना माया भी रूसतम बन हमको गिराने की कोशिश करेगी। जोड़ी पूरी बनेगी जितना प्रभु बलवान है तो माया भी उतनी बलवानी दिखलायेगी, परन्तु अपने को तो पक्का निश्चय है आखरीन भी परमात्मा महान बलवान है, आखरीन उनकी जीत है। श्वांसो श्वांस इस विश्वास में स्थित होना है, माया को अपनी बलवानी दिखलानी है, वह प्रभु के आगे अपनी कमजोरी नहीं दिखायेगी, बस एक बारी भी कमजोर बना तो खलास हुआ इसलिए भल माया अपना फोर्स दिखलाये, परन्तु अपने को मायापति का हाथ नहीं छोड़ना है, वो हाथ पूरा पकड़ा तो मानो उनकी विजय है, जब परमात्मा हमारा मालिक है तो हाथ छोड़ने का संकल्प नहीं आना चाहिए। अगर हाथ छोड़ा तो बड़ा मूर्ख ठहरा इसलिए परमात्मा कहता है, बच्चे जब मैं खुद समर्थ हूँ, तो मेरे साथ होते तुम्हें भी समर्थ अवश्य बनना है। समझा, बच्चे। अच्छा। ओम् शान्ति।

End of Page